कोरोना से जंग, NCC ने की अपने कैडेट की सेवाओं की पेशकश

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (15:56 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एनसीसी ने देश भर के अपने कैडेट की सेवाओं की पेशकश की है। देश में कोविड-19 से अभी तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 1965 मामले सामने आ चुके हैं।
 
रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया, ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय कैडेट कोर ने नागरिक प्रशासन को सहयोग करने की पेशकश की है।‘
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे भारत में अभी तक एनसीसी के करीब 47 हजार वरीय कैडेट ने सेवा देने की इच्छा जताई है।
 
बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के आग्रह के आधार पर वालंटियर एनसीसी कैडेट की तैनाती की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी