इन शहरों के निवासियों को आवश्यक वस्तुए खरीदने, चिकित्सकीय देखभाल, व्यायाम और अध्ययन/ कार्य के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रूस ने मंगलवार को कहा, जनस्वास्थ्य टीम ने मुझे तीसरे चरण की ‘घर में ही रहो’ पाबंदियां फिर लगाने को कहा है। कल रात से छह सप्ताह के लिए घर में रहने की पाबंदी प्रभावी हो जाएगी।
उन्होंने कहा, हजारों मामलों तथा और ऐसे मामलों की संभावना के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग हैं तथा अपरिहार्य त्रासदी जो आने वाली है।विक्टोरिया में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से 22 लोगों की जान गई है जबकि फिलहाल 722 लोगों का उपचार चल रहा है।