कर्नाटक में 10 दिन के लिए नाइट कर्फ्यू, न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर भी ग्रहण

रविवार, 26 दिसंबर 2021 (12:24 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि सरकार ने नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच 28 दिसंबर से 10 दिन के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। यह रात 10 बजे से तड़के 5 बजे तक लागू रहेगा। नववर्ष पर आयोजित होने वाले समारोहों पर भी कुछ प्रतिबंधों की घोषणा की है।
 
सुधाकर ने बताया कि 28 दिसंबर से रात 10 बजे से तड़के पांच बजे तक 10 दिन के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करके नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।
 
उन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता वाली मंत्रियों, अधिकारियों और कोविड तकनीकी सलाहकार समिति की उच्च स्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि नववर्ष पर समारोह आयोजित करने और लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा।
 
बाहरी परिसरों पर खासकर डीजे का इस्तेमाल करने वाले उन समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना होगी। भोजनालयों, होटल, पब और रेस्तरां में परिसर की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी