वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि लॉकडाउन को 48 घंटे का समय हो चुका है। उन्होंने कहा कि गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को खाना पहुंचाना जरूरी है। इसी के तहत गरीबों को अन्न और धन की राहत प्रदान की जाएगी। सीतारमण ने कहा कि अगले तीन माह तक गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त फ्री राशन उपलब्ध कराया जाएगा।