COVID-19 : नागपुर में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपए जुर्माना
रविवार, 13 सितम्बर 2020 (20:40 IST)
नागपुर। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि नागपुर में मास्क नहीं पहनने पर सोमवार से 200 रुपए के बजाय 500 रुपए जुर्माना लगेगा।
देशमुख ने कहा कि कोविड-19 का टीका विकसित होने तक लोगों को सभी तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए और सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा, अपील करने के बावजूद कई लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। सोमवार से मास्क नहीं पहनने पर वर्तमान में 200 रुपए के बजाय 500 रुपए जुर्माना भरना होगा।(भाषा)