मध्यप्रदेश में अब वैक्सीन के सेकंड डोज पर फोकस, 1 जुलाई को कोविशील्ड और 3 जुलाई कोवैक्सिन का सिर्फ दूसरा डोज, आज और कल वैक्सीनेशन नहीं
भोपाल। कोरोना वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश ने एक मील का पत्थर पार करते हुए 2 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट कर दिया। इसके साथ मध्यप्रदेश में कोविड टीकाकरण के पात्र करीब 30 फीसदी जनसंख्या को वैक्सीन का सिंगल डोज लगाया जा चुका है। अगर आंकड़ों की बात करें तो अब तक मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 2 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाये जा चुके हैं। जिसमें 10 लाख से अधिक हेल्थ औऱ फ्रंटलाइन वर्कर्स,45 साल से अधिक वाले लोगों की संख्या 82 लाख से ज्यादा है। वहीं 18 से 44 साल की आयु वालों की संख्या करीब 87 लाख के करीब है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला के मुताबिक 29 और 30 जून को टीकाकरण का कोई भी सत्र आयोजित नहीं किया जायेगा। वहीं प्रदेश में 1 से 3 जुलाई तक फिर वैक्सीनेशन महाअभियान शुरु होगा जिसमें एक जुलाई को केवल कोविशील्ड वैक्सीन के सत्र आयोजित होंगे यानि एक जुलाई को केवल कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं 2 जुलाई को नियमति टीकाकरण कार्यक्रम के चलते कोरोना वैक्सीनेशन नहीं होगा। वहीं 3 जुलाई को केवल कोवैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीन के सेंकड डोज सही समय पर लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने फ्रंटलाइन वारियर्स,45 साल या 60 साल और 18 साल से अधिक वाले लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज सही समय पर लगाने के निर्देश दिए है। वहीं प्रदेश के दूसरे राज्यों से लगे जिलों में वैक्सीनेशन की रफ्तार और बढ़ाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए है। ऐसी नगर पंचायतें है जिन्होंने शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे।