नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने दिल्ली में फंसे करीब 30 छात्रों को बुधवार को उनके घर भेजने का इंतजाम किया।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के मुताबिक ये छात्र उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। इनमें से कई दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं तो कुछ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी रहे हैं।
कुंदन ने कहा कि प्रियंका गांधी की तरफ से निर्देश दिया गया कि दिल्ली में फंसे इन छात्रों की हम मदद करें। हमने छात्रों के घर जाने के लिए वाहन और रास्ते के लिए भोजन-पानी का इंतजाम करवाया। ये छात्र आज रवाना हो गए।
उन्होंने कहा कि ये छात्र वाराणसी, गोरखपुर, मऊ और अन्य जिलों के रहने वाले हैं। उनके मुताबिक, एनएसयूआई शहरों में फंसे हुए छात्रों की हरसंभव मदद करने का निरंतर प्रयास कर रहा है। (भाषा)