Coronavirus : लॉकडाउन को देखते हुए NTA ने 7 परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ाया

मंगलवार, 31 मार्च 2020 (20:03 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ाई में भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन को देखते हुए कई परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इसी कड़ी में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कई परीक्षाओं सहित ऑनलाइन आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक 7 परीक्षाओं की तारीख बढ़ा दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद (एनसीएचएम) जेईई-2020 के फार्म अब 30 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे।
 
इग्नू, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) प्रवेश परीक्षा 2020 पीएचडी और ओपन मैट (एमबीए) के लिए, राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-2020 और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) 2020 के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकेगा।
 
सीएसआईआर- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआईआर-नेट) जून 2020 के लिए 15 मई तक आवेदन किया जा सकता है।
 
अप्रैल में होनी थी परीक्षाएं : जेईई (JEE) की परीक्षाएं 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को होने वाली थीं। इसके लिए 18 मार्च को सूचना जारी हुई थी। 
 
एनटीए द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार स्थिति का बाद में अध्ययन करने के बाद यह फैसला लिया जाएगा कि मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा की तिथि तय होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 अप्रैल के बाद स्थिति के अनुकूल होने पर जारी किए जाएंगे।
 
यहां से ले सकते हैं जानकारी : टेस्टिंग एजेंसी अपनी वेबसाइट पर छात्रों को समय-समय पर जानकारी देती रहेगी। एजेंसी के मुताबिक छात्र और अभिभावक वेबसाइट चेक करते रहें तथा टेलीफोन नंबर 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और 8882356803 पर भी संपर्क किया जा सकता है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी