मंत्रालय ने कहा कि नोवेल कोरोनावायरस के सबसे पहले ब्रिटेन में पाए गए नए स्वरूप से पीड़ित लोगों की संख्या 82 है। इससे पहले मंत्रालय ने बताया था कि वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों को क्वारंटाइन में अलग कमरे में रखा जा रहा है। उनके करीबी संपर्कों को भी क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। उनके सहयात्रियों, परिजन और अन्य का पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है तथा अन्य नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिग चल रही है।
ब्रिटेन में पाए गए कोरोनावायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के मामले डेनमार्क, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी सामने आ चुके हैं। (भाषा)