Omicron के खतरे को देखते हुए ममता सरकार अलर्ट, UK से कोलकाता आने वाली सभी उड़ानों पर 3 जनवरी से रोक

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (19:19 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने 3 जनवरी से UK से कोलकाता हवाई अड्डे के लिए आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला किया है। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता में कोविड-19 के बढ़ रहे हैं, क्योंकि यह ट्रेनों व विमानों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए पारगमन स्थल है। बंगाल में कोरोना के दैनिक मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं।
ALSO READ: कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में सतर्कता बढ़ाने के सीएम शिवराज ने दिए निर्देश
 
ALSO READ: Corona : 33 दिन बाद 1 दिन में 10,000 केस, महाराष्ट्र-दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट ने बढ़ाई चिंता, बूस्टर डोज के लिए जारी हुए निर्देश
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि क्रिसमस पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है। नए साल पर यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। क्रिसमस व नए साल के मद्देनजर बंगाल में फिलहाल नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी