केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), केरल (11), गुजरात (9), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मरीजों का पता चला है।
महाराष्ट्र में रविवार को 6 लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए। इनमें से 2 मरीजों ने तंजानिया की यात्रा की थी। वहीं, 2 इंग्लैंड से लौटे हैं जबकि 1 ने पश्चिम एशिया की यात्रा की। एक अन्य मरीज में पुणे का 5 वर्षीय एक बच्चा है, जो दुबई से लौटे लोगों के करीबी संपर्क में था। इसके साथ ही राज्य में इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई।
गुजरात में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि राज्य में विदेश से लौटे 2 लोगों की 15 दिसंबर को ब्रिटेन से आने के बाद अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिसमें वे ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए।