इंदौर में मिला ओमिक्रॉन का नया सब वैरिएंट XBB.1, बढ़ी दहशत

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (09:14 IST)
इंदौर। चीन में कहर बरपाने के बाद ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट एक्सबीबी.1 (XBB.1) की इंदौर में भी उपस्थिति दर्ज की गई है। यहां एक 55 वर्षीय महिला इससे संक्रमित पाई गई है। शहर में पिछले दिनों कोरोना के 6 मरीज मिले हैं और इनमें से 1 महिला को अरबिंदो मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था। महिला में 2 दिन पहले ही एक्सबीबी.1 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
 
अरबिंदो अस्पताल के डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि एक्सबीबी.1 कोरोना का एक नया वैरिएंट है, जो कि कोरोना के 2 वैरिएंट मिलने के बाद बना है और यह वैरिएंट अन्य की तुलना में 140 गुना अधिक संक्रमण फैलाता है। यह वायरस शरीर में प्रवेश करने के पहले कोशिका के प्रोटीन पर असर करता है, जो संक्रमण की पहली स्टेज है। इस वायरस की कोशिकाओं से चिपकने की क्षमता बाकी वैरिएंट से ज्यादा है, इस वजह से यह ज्यादा लोगों को संक्रमित करता है। यह वैक्सीन से मिली एंटीबॉडी या प्राकृतिक रूप से बनी एंटीबॉडी को भी बेअसर करने की क्षमता करता है।

Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी