दिल्ली में कोरोना वायरस ने ली नवजात शिशु की जान

सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (08:37 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण ने रविवार को डेढ़ महीने  के एक बच्चे की जान ले ली। देश में कोविड-19 से मरने वाला यह संभवत: सबसे कम उम्र का मरीज है।
 
नवजात की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल से संबद्ध कलावती सरन बाल चिकित्सालय में हुई है। अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बच्चे को कुछ दिन पहले  अस्पताल लाया गया था।

उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बच्चे को  एसएआरआई (गंभीर श्वसन रोग) वार्ड में भर्ती कराया गया और कल उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बच्चे के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी महज 12 दिन की एक बच्ची  कोरोना वायरस से संक्रमित हुई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी