ऑनलाइन प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 74,000 मामले सामने आए हैं जिनमें से 45,000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। केजरीवाल ने कहा कि मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोविड-19 स्थिति अब भी नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि हमने जांच की क्षमता 3 गुना बढ़ा दी है और इसलिए शहर में मामले बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और जीटीबी अस्पताल में सरकार बड़े पैमाने पर और आईसीयू बेड लगाने वाली है। साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार पिछले 10 दिनों में होटलों में कोविड-19 मरीजों के लिए पहले ही 3,500 बेड उपलब्ध करा चुकी है।