सिरमौर के उपायुक्त आरके प्रुथी ने कहा कि दोनों 4 मई को पोंटा साहिब की हरिओम कॉलोनी में लौटी थीं और 12 मई को जांच के लिए उनका नमूना लिया गया था। दोनों में ही संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने कहा कि केंद्रीय अनुसंधान संस्थान, कसौली में दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 70 तक पहुंच गई है और 3 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। राज्य में संक्रमण से 39 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और 28 लोगों का उपचार चल रहा है। इनमें से 11 कांगड़ा, 6 चम्बा, 4 हमीरपुर, 2-2 सिरमौर तथा बिलासपुर और मंडी, ऊना एवं शिमला से 1-1 व्यक्ति हैं। (भाषा)