दुनियाभर में कोरोना से कोहराम, मौत के मामले स्थिर, अफ्रीका में घटे मामले

गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (09:31 IST)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने महामारी की अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि दुनियाभर में पिछले हफ्ते कोरोनावायरस के मामलों में करीब 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि मौत के मामले स्थिर हैं।

ALSO READ: Covid-19 : PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना के हालातों की होगी समीक्षा
 
संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले हफ्ते कोविड 19 के करीब 1.50 करोड़ नए मामले आए और 43,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। अफ्रीका को छोड़कर दुनियाभर में कोविड के मामलों में इजाफा हुआ है लेकिन अफ्रीका में 11 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले हफ्ते संगठन ने 1 सप्ताह में 95 लाख मामले दर्ज किए थे और कहा था कि यह महामारी की सुनामी है।

ALSO READ: तीसरी लहर : संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, देश में 24 घंटे में 2 लाख से अधिक कोरोनावायरस के केस, एक्टिव मामले 11 लाख के पार (Live Updates)
 
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वायरस का बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन स्वरूप दुनियाभर में फैल रहा है और यह वायरस के डेल्टा स्वरूप को बाहर कर रहा है। ओमिक्रॉन वेरिएंट का सबसे पहले पता नवंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका में चला था और संगठन के मुताबिक साझा किए सभी सीक्वेंस में ओमीक्रोन की हिस्सेदारी करीब 59 फीसदी है। ओमिक्रॉन ने मामलों के दोगुने होने का समय कम किया है और इस बात के सबूत हैं कि यह 'रोग प्रतिरोधक' क्षमता से बच सकता है। कई अध्ययनों में यह सामने आया है कि यह वायरस के पहले के स्वरूपों की तुलना में कम घातक है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी