झारखंड में बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, भाजपा नाराज

बुधवार, 13 मई 2020 (08:34 IST)
रांची। झारखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाए जाने का कड़ा विरोध किया है।

प्रकाश ने कहा कि कोरोना वायरस Corona virus) कोविड-19 संकट के बीच लॉकडाउन में उद्योग तथा व्यवसाय बंद होने से आम आदमी की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है, ऐसे में पेट्रोल और डीजल के महंगा होने से महंगाई बढ़ेगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार से वैट वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि आम आदमी की जेब पहले ही खाली हो गई है और अब सरकार को इस तरह के कदम नहीं उठाने चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी