वैक्सीन लगा रही नर्स से पीएम मोदी ने पूछा रोचक सवाल, मिला यह जवाब...

गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (14:40 IST)
नई दिल्ली। 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पीएम ने अस्पताल के अधिकारियों और कर्मियों से बात की।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने टीका लगा रही नर्स क्रिस्टिना से सवाल किया कि उन्होंने अब तक कितने लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया है, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वो करीब 15,000 लोगों को वैक्सीनेट कर चुकी हैं।
इस पर पीएम ने पूछा कि कुछ लोग आप पर चिल्लाए भी होंगे। क्रिस्टिना ने जवाब दिया कि हां, कुछ लोगों को डर लगता है लेकिन लोग कोऑपरेट करते हैं।
 
RML में पीएम के साथ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की जमकर तारीफ की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी