मिशन वैक्सीन : अब PM मोदी वैक्‍सीन विकसित करने में जुटी तीन टीमों के साथ करेंगे बात

रविवार, 29 नवंबर 2020 (21:20 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कोविड-19 (Covid-19) का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे।
ALSO READ: राहुल रॉय हुए ब्रेन स्ट्रोक का शिकार, मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा कि तीन टीमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज से हैं।
ALSO READ: Farmers Protest : किसानों ने शुरू किया दिल्ली का घेराव, मोदी सरकार ने फिर दिया बातचीत का प्रस्ताव
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से कल, 30 नवंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे। जिन टीमों से वे बात करेंगे उनमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज शामिल हैं।"
 ALSO READ: BCCI घरेलू क्रिकेट के आयोजन को बेताब, राज्य संघों से मांगी सलाह
मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे की यात्रा की थी। उन्होंने इन शहरों में कोरोनावायरस टीके के विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी