पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वीवी पुरम यातायात पुलिस थाने के संबद्ध सहायक उपनिरीक्षक इस साल अप्रैल से ही उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे। वे 15 मई से 31 मई तक छुट्टी पर थे। इसके बाद वे 1 जून से ड्यूटी पर आए और फिर 11 जून से छुट्टी पर चले गए। 13 जून को वे घर में बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।