PM मोदी ने की थी दीपक जलाने की अपील, BJP नेत्री ने फायरिंग कर भगाया कोरोना

अवनीश कुमार

सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (13:43 IST)
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील का व्यापक असर उत्तरप्रदेश में देखने को मिला। रविवार रात 9 बजे लोग अपने घरों की लाइट बंद कर दीपक और मोमबत्ती से रोशनी कर रहे थे, वहीं बीजेपी की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के विपरीत हर्ष फायरिंग की।
 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बीजेपी की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष का यह उत्साह उन पर बेहद भारी पड़ गया है। बलरामपुर पुलिस ने हर्ष फायरिंग को लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 
 
बीजेपी की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर अति उत्साहित दिखीं।  घर में दीपक जलाने के बाद मंजू तिवारी ने अपने पति ओमप्रकाश तिवारी की लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घर के बाहर निकल आईं और कोरोना वायरस भगाने के लिए हवाई फायरिंग करने लगीं।
 
हवाई फायरिंग करते हुए उन्होंने वीडियो भी बनवाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पूरे प्रदेश में लोग उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
 
बलरामपुर पुलिस ने मंजू तिवारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर बलरामपुर के एडिशनल एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर बलरामपुर की नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी