राहुल का पीएम मोदी से सवाल, दुनिया में 23 लाख को लगा कोरोना वैक्सीन, भारत का नंबर कब आएगा...

बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (10:53 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ट्‍वीट कर कहा कि अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और रूस में कोरोना के टीके लगना शुरू हो चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि भारत का नंबर कब आएगा?
 
राहुल ने ट्वीट किया, दुनिया में अब तक 23 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना के टीके लग चुके हैं। चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस में यह काम शुरू हो चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदीजी से सवाल किया कि भारत का नंबर कब आएगा।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में अब तक 1,00,99,066 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,89,240 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 96,63,382 लोग संक्रमण से उबरे। इस महामारी से 1,46,444 लोगों की मौत हो चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी