'पीएम केयर्स' कोष का ऑडिट सुनिश्चित करें प्रधानमंत्री : राहुल गांधी
रविवार, 10 मई 2020 (09:17 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के संकट से निपटने के मकसद से बने 'पीएम केयर्स' कोष का ऑडिट सुनिश्चित करें।
उन्होंने ट्वीट किया, पीएम केयर्स कोष को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और रेलवे जैसे बड़े सरकारी उपक्रमों से काफी पैसा मिला।
यह महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री सुनिश्चित करें कि इस कोष का ऑडिट हो तथा पैसे लेने और खर्च करने का रिकॉर्ड जनता के समक्ष उपलब्ध हो।कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को वीडियो लिंक के माध्यम से कहा था कि पीएम केयर्स कोष का ऑडिट होना चाहिए।(भाषा)