जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से शुक्रवार को 12 और मौत हुईं जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1017 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण के 1355 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 77,370 हो गई, जिनमें से 14,320 रोगी उपचाराधीन हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 12 और संक्रमितों की मौत हुई जिनमें जयपुर में तीन, जोधपुर में दो, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जालौर, कोटा, नागौर एवं पाली में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1017 हो गई है।
वहीं शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 1,355 नए मामलों में जयपुर में 237, जोधपुर में 195,कोटा में 133, बीकानेर में 65, सिरोही में 55, भीलवाड़ा में 52, झालावाड़ में 50, अलवर में 49, सीकर में 42,अजमेर में 40,पाली में 39, नागौर में 37,चूरू में 34, उदयपुर में 31, बूंदी में 27, बाड़मेर में 24, डूंगरपुर एवं टोंक में 23-23, चित्तोडगढ़ एवं राजसमंद में 21-21, भरतपुर में 20, बांसवाड़ा एवं हनुमानगढ़ में 19-19, गंगानगर में 18, दौसा में 15, जैसलमेर में 14, प्रतापगढ़ एवं सवाईमाधोपुर में 13, बारां में 11, झुंझुनूं में आठ, धौलपुर में पांच, करौली में दो नए मामले शामिल हैं।
राज्य में अब तक 22,54,613 लोगों के नमूने जांच के लिए गए जिनमें 77,370 लोग संक्रमित पाए गए। 3069 लोगों की जांच प्रक्रियाधीन है।(भाषा)