जयपुर। राजस्थान सरकार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापित करेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से और बेहतर तरीके से लड़ने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की जा रही है।