आलोचक लंबे वक्त से ओलंपिक को टालने या रद्द करने की मांग कर रहे थे, क्योंकि इन खेलों में दुनियाभर के लाखों खिलाड़ी, कॉर्पोरेट प्रायोजक और मीडिया जुटता है। खिलाड़ियों की कोरोनावायरस के लिए हर दिन जांच हो रही है। ओलंपिक में काम कर रहे 21 लोगों में शनिवार को संक्रमण की पुष्टि हुई जिनमें से कोई भी खिलाड़ी नहीं था।
खेलों में 241 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 23 एथलीट हैं। जापान में कोविड-19 से 15,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। टोकियो के पड़ोसी सैतामा, चीबा और कनागवा प्रांतों में रिकॉर्ड दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।(भाषा)