दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सोमवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 9,255 रह गई। 4 अगस्त के बाद पहली बार संख्या कम होकर यहां पहुंची है, उस दिन यह 9,897 थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1 दिन में कुल 62,440 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 34,288 आरटी-पीसीआर और 28,152 रैपिड एंटीजन जांच की गई। दिल्ली में 17 अगस्त को कोविड-19 के 787 नए मामले आए थे। शहर में 15 और 16 दिसंबर को लोगों के संक्रमित होने की दर क्रमश: 1.9 और 1.96 प्रतिशत रही।
1.72 करोड़ लोगों का सर्वे : दिल्ली में प्रशासन ने कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार का आकलन करने के लिए कोविड-19 जैसे लक्षणों के लिए अब तक 1.72 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया है और लगभग 39,500 लोगों में कफ, बुखार और इस बीमारी के अन्य संकेत मिले। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।