रोहतक में 22 डॉक्‍टर कोरोना पॉजिटि‍व, इनमें से 14 को लग चुकी थी वैक्‍सीन!

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (13:52 IST)
रोहतक के पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के प्रसूति और महिला रोग विभाग के 22 डॉक्टरों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन 22 डॉक्टरों में से 14 डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। यह जानकारी वहां की स्‍थानीय डॉक्‍टर पुष्पा दाहिया ने दी।

डॉ. पुष्पा दाहिया ने मीडि‍या को बताया कि स्त्री रोग विभाग के 19 PG डॉक्टर, दो सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर और एक सीनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन 22 डॉक्टरों में से 14 का हाल ही में कोरोना वैक्सीनेशन किया गया था।

दाहिया ने बताया कि गायनी वार्ड में भर्ती तीन मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जांच में सामने आया है कि लेबर वार्ड ही कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है।

हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि जिन डॉक्‍टरों को वैक्‍सीन लग चुकी थी, उन्‍हें वैक्‍सीन लगे कितना समय हो गया था और उनके दोनों डोज पूरे हुए थे या नहीं।


22 resident doctors of Obstetrics & Gynecology Department have tested positive for COVID-19 in last 14 days. Of these 22 doctors, 14 had taken vaccine: Dr Pushpa Dahiya, Post-Graduate Institute of Medical Sciences (PGIMS), Rohtak. #Haryana (31/3) pic.twitter.com/UrDbUVV1JJ

— ANI (@ANI) April 1, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी