Lockdown के दौरान RSS ने पेश की मिसाल, यौनकर्मियों को किया राशन वितरित

भाषा

शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (07:30 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को दिल्ली के जीबी रोड इलाके में लगभग 1,000 यौनकर्मियों को 2,500 किलोग्राम आटा, 1,250 किलोग्राम चावल और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की।
ALSO READ: 339 सांसद बने Corona वीर, सांसद निधि से दिए 365 करोड़
आरएसएस के कार्यवाह सुखदेव भारद्वाज ने कहा कि देशभर में जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है ताकि लॉकडाउन अवधि के दौरान उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा करने के हमारे मिशन के तहत हमने राष्ट्रीय राजधानी में जीबी रोड पर 986 यौनकर्मियों को 250 भोजन किट प्रदान किए।
 
भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो चीनी, चाय पत्ती, खाद्य तेल की 1 बोतल, मसाले, दूध पाउडर और साबुन होता है। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी