ब्रिटेन गए जयशंकर के प्रतिनिधिमंडल के 2 सदस्य कोरोना संक्रमित, कार्यक्रम में फेरबदल

बुधवार, 5 मई 2021 (14:40 IST)
लंदन। विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गये प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। इस वजह से विदेश मंत्री को यहां अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में फेरबदल करना पड़ा है।

जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘मुझे कल शाम कोविड-19 से संक्रमितों के संपर्क में आने का पता चला। एहतियात के तौर पर और अन्य लोगों से विचार-विमर्श के बाद मैंने डिजिटल तरीके से अपने कार्यक्रमों को करने फैसला किया है। आज की जी-7 बैठक में भी डिजिटल तरीके से ही हिस्सा लूंगा।’

Was made aware yesterday evening of exposure to possible Covid positive cases. As a measure of abundant caution and also out of consideration for others, I decided to conduct my engagements in the virtual mode. That will be the case with the G7 Meeting today as well.

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 5, 2021
सूत्रों के अनुसार प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाये गये और आगे की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

जी-7 समूह के देशों के विदेश मंत्रियों एवं विकास मंत्रियों की बैठक में बतौर अतिथि हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के आमंत्रण पर जयशंकर सोमवार को लंदन पहुंचे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी