इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 मार्च को करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 1 मार्च सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। कोरोनावायरस का टीका लगवाने के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। सरकारी अस्पतालों में तो कोरोना का टीका मुफ्त लगेगा, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए चार्ज देना होगा। इस दूसरे चरण में 45 साल से अधिक से ऐसे लोगों का टीकाकरण होगा, जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं। इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगेगा।
केंद्र सरकार ने टीकाकरण खातिर रजिस्ट्रेशन के लिए cowin.gov.in पोर्टल शुरू किया है। इस पर आज सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके लिए आयुष्मान भारत PMJAY योजना के तहत 10 हजार से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल, CGHS के तहत 600 अस्पताल और अन्य प्राइवेट अस्पतालों को टीकाकरण कार्यक्रम में लगाया गया है।