सनद रहे कि कोरोना संक्रमण के कारण देश की राष्ट्रीय राजधानी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। रविवार को अंतिम समाचार मिलने तक दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28,936 पर पहुंच चुकी थी, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 812 हो गई।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शहर में कोविड-19 के 17,125 मरीज इलाजरत हैं, जबकि 10,999 लोग या तो संक्रमण मुक्त हो गए हैं, या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 1,320 नए मामले सामने आए थे। शहर में किसी एक दिन में सर्वाधिक मामले 3 जून को सामने आए थे और यह संख्या 1,513 थी।