श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ कान्हुराज बगाटे ने बताया कि इस वर्ष 17 मार्च से 31 अगस्त के बीच मंदिर को 115.16 करोड़ रुपए का दान मिला है जबकि पिछले साल इसी अवधि में मंदिर को 289.55 करोड़ रुपए मिले थे। इसका अर्थ है कि आय में 174 करोड़ रुपए की कमी आई है।