लखनऊ। महिला सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए 'मिशन शक्तिह्य से प्रभावित होकर वाराणसी के श्याम चौरसिया ने एक ऐसा मास्क बनाया है जो न सिर्फ कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करेगा बल्कि महिलाओं को छेड़खानी करने वाले शोहदों की कुत्सित नजर से भी बचाएगा।
शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार चौरसिया द्वारा विकसित स्मार्ट वीमेंस सेफ़्टी मास्क महिलाओं के लिए ऐसा अचूक हथियार बन गया है, जिसमें लगे डिवाइस को छूते ही लास्ट डायल और पुलिस सहायता केंद्र यानी 112 हेल्पलाइन पर अपने आप कॉल हो जाती है।