नई दिल्ली। भारत में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की 20.86 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग के 13,36,309 लाभर्थियों को टीके की पहली खुराक, जबकि इसी आयु वर्ग के 275 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।
मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे तक प्राप्त वैकल्पिक आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक टीके की 20,86,12,834 खुराक दी जा चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक इनमें 98,44,619 स्वास्थ्य कर्मी और 1,54,41,200 अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कार्यकर्ता हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई है जबकि 67,58,839 स्वास्थ्य कर्मी और 84,47,103 अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मी हैं जिन्हें टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
वहीं 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 1,66,47,122 लाभार्थियों को पहली और 275 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं। इनके अलावा 45 से 60 साल आयु वर्ग के 6,44,71,232 लाभार्थियों को टीके की पहली और 1,03,37,925 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि 5,81,23,297 वरिष्ठ नागरिकों को पहली खुराक जबकि 1,85,41,222 वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 से बचने के लिए दूसरी खुराक दी गई है।
मंत्रालय ने वैकल्पिक आंकड़ों के हवाले से बताया कि टीकाकरण अभियान के 133वें दिन 28,07,411 लोगों का टीकाकरण किया गया जिनमें से 25,99,754 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 2,07,657 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई। अंतिम आंकड़े देर रात आएंगे।(भाषा)