मुख्यमंत्री ने वीडियो के जरिए बताया कि यह व्यक्ति उन 87 व्यक्तियों में शामिल था, जिनकी पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की जांच की गई और जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। नारायणसामी ने बताया कि उनके कार्यालय को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवा का छिड़काव किया गया है, ताकि महामारी नहीं फैले।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कर्मचारी के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के मद्देनजर विधानसभा नहीं आएं। विधानसभा परिसर में ही मुख्यमंत्री का कार्यालय है। पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 के 619 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 10 लोगों की मौत हुई है।(भाषा)