उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं 21 फरवरी को पुणे में एक बैठक की अध्यक्षता करने जा रहा हूं, जिसमें वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है।
राकांपा का जनता दरबार कार्यक्रम स्थगित : महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण राकांपा के मंत्रियों के जनता दरबार कार्यक्रम को दो सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने एक बयान में कहा कि लोग इस अवधि में ई-मेल के जरिए अपनी शिकायतें भेज सकते हैं।
राकांपा के दो मंत्रियों जयंत पाटिल और राजेश टोपे ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राकांपा पिछले साल अगस्त से ही जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन कर रही थी। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के मामलों की संख्या 20,81,520 हो गई। राज्य में संक्रमण से 51,669 लोगों की मौत हुई है।