हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 1,321 नए मामले आए, जो इस साल अब तक एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3.12 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि 5 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,717 हो गई है।
राज्य में 7,923 लोग अब भी संक्रमित हैं और शनिवार को 62,973 नमूनों की जांच की गई। अभी तक करीब 1.04 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में मृत्यु दर 0.55 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 96.91 प्रतिशत है।(भाषा)