कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण लगातार फैल रहा है। दुनिया में संक्रमितों की संख्या 3.5 करोड़ के पार पहुंच चुकी है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका है। भारत में मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है। अमेरिका में कोविड-19 (Covid-19) से जान गंवाने वालों की संख्या सर्वाधिक 2 लाख से भी ज्यादा है।
कोरोना काल में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने कुछ नए शब्द शामिल किए हैं। इनमें एक प्रमुख शब्द है- कोविडियट अर्थात Covidiot (Covid+Idiot)। यह शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया गया है जो कोरोनाकाल में सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करते हैं। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारंटीनी, कोविड-19 आदि शब्दों को भी शामिल किया गया है।
यहां हम सिर्फ कोरोना महामारी के चलते सबसे महत्वपूर्ण 'कोविडियट' शब्द की ही चर्चा कर रहे हैं। कोविडियट से तात्पर्य ऐसे व्यक्तियों से है जो नियमों का पालन न करके मूर्खता का परिचय देते हैं। ऐसे में यदि आप 10 बातों का ध्यान रखते हैं तो आप कोविडियट नहीं हैं। इतना ही नहीं, ऐसा करके आप अपने स्वास्थ्य की चिंता तो करते ही हैं, दूसरे लोगों का भी पूरा-पूरा खयाल रखते हैं।