लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखते हुए उत्तर प्रदेश में समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय/ गैर निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ाने वाले वित्तविहीन शिक्षकों, सहायकों, सफाई कर्मचारियों, चपरासियों और अन्य कर्मचारियों की कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के चलते खराब हो रही आर्थिक स्थिति को लेकर मदद की अपील की है।
इन आंकड़ों की रोशनी में मैं आपका ध्यान उत्तर प्रदेश में समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय/ गैर निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ाने वाले वित्तविहीन शिक्षकों, सहायकों, सफाई कर्मचारियों, चपरासियों और अन्य कर्मचारियों की दिन-ब-दिन खराब होती आर्थिक हालत की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूं।
समाज का ये तबका ऐसा है जो बेहद कम संसाधनों में जी रहा है।इस महामारी के बाद इनकी स्थिति और खराब होने का अंदेशा है।अतःमेरा आपसे निवेदन है कि इन सभी वर्ग के लोगों को जीविका पालन हेतु हर महीने न्यूनतम 5 हजार रुपए की अर्थिक सहायता तब तक उपलब्ध कराई जाए, जब तक कि हालात सामान्य नही हो जाते।