राहत भरी खबर, फाइजर की गोली पैक्सलोविड को अमेरिका में मंजूरी, मौत का खतरा 88% तक हुआ कम

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (08:31 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के दवा नियंत्रक US FDA ने बुधवार को फाइजर की गोली पैक्सलोविड को मंजूरी दे दी है। अब 12 साल या उससे ऊपर उच्च जोखिम वाले लोगों के कोविड इलाज के दौरान पैक्सलोविड टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
 
इस गोली को कोविड महामारी से जंग में एक बड़ा हथियार माना जा रहा है। अमेरिका ने दावा किया है कि यह टैबलेट कोरोना से जूझ रहे लोगों में मौत के कम खतरे को कम करेगी।

एफडीए वैज्ञानिक पैट्रिजिया कैवाजोनी ने कहा, दुनिया के कई देशों में कोविड का स्वरूप बन चुके कोरोना वायरस के उपचार के लिए एक टैबलेट सफलतापूर्वक तैयार कर ली गई है। कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में ये ऐतिहासिक कदम
 

Today’s authorization introduces the first treatment for #COVID19 that is in the form of a pill that is taken orally — a major step forward in the fight against this global pandemic. https://t.co/MRWcW0Whlt

— Dr. Patrizia Cavazzoni (@FDACDERDirector) December 22, 2021
फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष अल्बर्ट बोरूला ने बताया कि अस्पताल में कोरोना का इलाज कर रहे 2,200 लोगों इस टैबलेट का परीक्षण करने पर इसमें अप्रत्याशित परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस टैबलेट से मौत के जोखिम को 88 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।
 

BREAKING: @US_FDA granted Emergency Use Authorization (EUA) for our novel #COVID19 oral #antiviral treatment for high-risk patients aged 12+ weighing at least 40 kg (88 lbs), marking another historic milestone in the fight against COVID-19. #ScienceWillWin https://t.co/IRocj16hV9 pic.twitter.com/6gTqzfKNhp

— Pfizer Inc. (@pfizer) December 22, 2021
अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना है कि टैबलेट के काम करने का तरीका ऐंटिबॉडीज या वैक्सीन के तरीके से थोड़ा अलग होता है, इसलिए ये टैबलेट ओमिक्रॉन के साथ ही कोरोना के किसी भी वैरिएंट के खिलाफ कारगर होगा। हालांकि ओमिक्रॉन मरीजों पर इसका परीक्षण नहीं किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी