चीनी अधिकारी का दावा, अमेरिकी सेना कोरोना वायरस वुहान लेकर आई

शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (07:37 IST)
बीजिंग। चीन के एक अधिकारी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि संभवत: अमेरिकी सेना ही कोरोना वायरस वुहान लेकर आई है। दुनियाभर में इस जानलेवा वायरस के तेजी से होते प्रसार की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच जारी वाक् युद्ध के दौरान यह बयान आया है।
ALSO READ: Corona Virus Live Updates : इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से 1 हजार से अधिक लोगों की मौत
चीन के सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने गुरुवार को अपनी खबर में लिखा कि सूचनाओं के अनुसार अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के निदेशक रॉबर्ट रेडफिल्ड ने यह माना है कि फ्लू के कुछ मरीजों की पहचान में संभवत: गलती हुई है और वे कोरोना वायरस से ग्रस्त थे।
 
खबर में कहा गया है कि यह जानलेवा वायरस अमेरिका में फैलता जा रहा है लेकिन अमेरिकी सरकार की प्रतिक्रिया में खामियों के संकेत दिख रहे हैं। इसमें महामारी से जुड़ी सूचनाओं को छुपाने का प्रयास, सामान्य फ्लू और कोरोना वायरस में फर्क नहीं कर पाने में संभावित असफलता, नस्लवाद से प्रेरित बयानों के साथ दूसरों पर दोष मढ़ने की कोशिश।
ALSO READ: Corona virus : डोनाल्ड ट्रंप का सुझाव, एक साल के लिए स्थगित कर दिए जाएं ओलंपिक
रेडफिल्ड की टिप्पणियों का हवाला देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताओं में से एक जाओ लिजिआन ने आरोप लगाया कि संभवत: अमेरिकी सेना ही कोविड-19 को वुहान लेकर आई है। चीन में इस वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत का वुहान शहर ही है। हालांकि उन्होंने अमेरिकी सेना के खिलाफ अपने आरोपों पर विस्तार से कुछ नहीं कहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी