उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने फैसला प्रदेश में कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के अपने प्रयासों के तहत लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस इस अवधि में आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं जैसे कि दवा, सब्जी की दुकानें, औद्योगिक इकाइयां वगैरह जारी रहेंगी और टीकाकरण का काम भी जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को कतई नहीं रोका जाए और पुलिस इनकी यथावश्यक मदद करे तथा विशेष परिस्थितियों के लिए ई-पास की व्यवस्था भी लागू की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि बीते 24 घंटों में 21,165 नए केस आए हैं, जबकि 40,852 लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि टेस्ट के महत्व के अनुरूप प्रदेश में एग्रेसिव टेस्टिंग नीति अपनाई गई है।
उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 2,32,038 जांच हुई है, इसमें से 1,13,000 जांच केवल आरटीपीसीआर माध्यम से हुए हैं और प्रदेश में अब तक 4,20,32,500 टेस्ट किए जा चुके हैं, जो देश में किसी राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक कोविड टेस्ट है।(भाषा)