UP : प्रत्येक दिन 6 लाख टीकाकरण, CM योगी ने बनाया प्लान

सोमवार, 21 जून 2021 (07:34 IST)
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर हर जिले में जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की रिपोर्ट के हिसाब से सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने रविवार को टीम-9 की बैठक में ये निर्देश दिए। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून से कोविड टीकाकरण का नया चरण प्रारंभ हो रहा है। हमें पूरी क्षमता के साथ टीकाकरण अभियान संचालित करना होगा।
 
हर दिन 6 लाख लोगों को टीका-कवर देने के लक्ष्य के साथ तैयारी की जाए जबकि 1 जुलाई से प्रतिदिन 10 से 12 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी