गांधी ने सोमवार को लिखे अपने पत्र में कहा कि जिस तरह से कोरोना को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया जा रहा है, यात्राओं पर प्रतिबंध लग रहा है और लॉकडाउन किया जा रहा है, उसका आर्थिक गतिविधियों पर गहरा असर हो रहा है। पिछले वर्ष कोरोना के प्रकोप के कारण आर्थिक रूप से संकट में आए लोगों के समक्ष फिर नई समस्या पैदा हो गई है।