नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) रोधी टीके (Vaccine) की 81 करोड़ (80.85 करोड़) से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को ढाई करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई थीं, जो कि एक दिन में टीका लगाने का विश्व रिकॉर्ड है।
दूसरी ओर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ AIIMS के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्यकर्मियों ने टीकाकरण अभियान में अहम भूमिका निभाई है, इसके लिए उनका धन्यवाद।