जब बंदर को मिला मास्क तो फिर क्या हुआ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बुधवार, 25 अगस्त 2021 (14:41 IST)
भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 25 हजार से कुछ अधिक नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ देश में अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है। हालांकि इनमें एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 3,19,551 है, जो कुल मामलों का 1 फीसदी से भी कम है। इस बीच विशेषज्ञ तीसरी लहर के प्रति लगातार आगाह कर रहे हैं। लोगों से जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है।

ALSO READ: भारत में कोरोनावायरस एंडेमिक स्टेज में, क्या होता है इसका मतलब
 
इन कोरोना खबरों के बीच सोशल मीडिया में एक बंदर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बंदर मास्क लगाते हुए नजर आ रहा है। काले रंग का मास्क हाथों में लिए एक छोटा बंदर यहां-वहां घूम रहा है। बंदर मास्क को कभी मुंह पर लगाता है तो कभी आंख पर और कभी हाथ में ले लेता है।

ALSO READ: कोरोना से जंग : करीब 60 करोड़ को लगा कोविड वैक्सीन, 51 करोड़ की टेस्टिंग
 
किसी शख्स ने वहां से गुजरते वक्त पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया है। वीडियो में यह दिख रहा है कि बंदर ने मास्क उठाकर अपने चेहरे पर लगा लिया जिसके बाद उसे दिखाई देना ही बंद हो गया। इसके बाद वह मास्क उतारकर 'सही ढंग' से मास्क लगाने की कोशिश करने लगा। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी