विश्व में कोरोना से 9 लाख से ज्यादा संक्रमित, 45 हजार मौतें-WHO

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (11:25 IST)
जिनेवा (स्पूतनिक)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरुवार रात को कहा कि विश्वभर में घातक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप से अबतक 900,306 लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 45 हजार लोगों की मौत हो गई है।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 5 हजार संक्रमितों की मौत हो गई है।
 
वही जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय का कहना है कि विश्व में खतरनाक कोरोना वायरस अब तक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 10 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी