कैफ को इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की तारीफ करना पड़ा भारी

सोमवार, 9 जुलाई 2018 (17:46 IST)
जिम्‍बाब्‍वे में आयोजित त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला में विजयी रही पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम और इसके ओपनर बल्लेबाज फखर जमान की प्रशंसा करना मोहम्‍मद कैफ को भारी पड़ा। कुछ क्रिकेटप्रेमियों ने इसे लेकर कैफ को ट्रोल किया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्‍तान ने त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था।

 
 
इस मैच में पाकिस्‍तान के ओपनर फखर जमान ने 91 रनों की शानदार पारी खेली थी। कैफ ने खेलभावना का परिचय देते हुए एक ट्वीट के जरिए इस सफलता के लिए पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम को बधाई संदेश दिया और फखर जमान के प्रदर्शन की प्रशंसा की थी। भारतीय टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेल चुके कैफ ने लिखा कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का फाइनल जीतने पर पाकिस्‍तानी टीम को बहुत-बहुत बधाई, फखर जमान ने शानदार पारी खेली, वे बड़े मैच के प्लेयर लगते हैं।
 
ट्वीट पर लोगों ने लिखा कि उन्हें कैफ से ऐसी उम्मीद नहीं थी, वहीं कुछ ने तो उन्हें देशद्रोही तक कह डाला। हालांकि ऐसे लोगों की भी कमी नहीं थी जिनको कैफ के ट्वीट में कोई बुराई नहीं दिखी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी