लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दीप्ति शर्मा (शून्य) को पहले ही ओवर में गंवा दिया। पूनम राउत 12 और मोना मेशराम 38 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान मिताली ने एक छोर संभालकर खेलते हुए 66 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की मैच विजयी पारी खेली। मिताली के वनडे करियर का यह 44वां अर्धशतक है। हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 14 रन बनाए। (वार्ता)